राष्ट्रीय
राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- जब जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं
08-Aug-2020 7:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
8 अगस्त | राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं। माल्या हो या राफेल, मोदी या चोक्सी... गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज। ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है।
राहुल ने कहा कि आशा कार्यकर्ता देशभर में घर-घर तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचती हैं। वो सच मायने में स्वास्थ्य वॉरीयर्स हैं लेकिन आज खुद अपने हक के लिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं। सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे