राष्ट्रीय

यूपी: अधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव निकलने पर कथित रूप से खुदकुशी की
03-Aug-2020 12:11 PM
यूपी: अधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव निकलने पर कथित रूप से खुदकुशी की

कानपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक 52 वर्षीय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने कोरोनावायरस पॉजिटिव निकलने के बाद कथित रूप से खुदकुशी कर ली है। पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद परिवार के लोग पीड़ित सुरेश चंद्र वर्मा को उसर्ला हॉर्समैन अस्पताल ले गए थे।

अगले दिन, उनकी कोरोना जांच की गई।

परिवार ने कहा, "1 अगस्त को, उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर में क्वारंटीन में रहने के लिए कहा।"

कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीईओ को रविवार को अपने कमरे में पंखे से फांसी पर लटका पाया गया।

हालांकि, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आगे की जांच चल रही है।

पुलिस ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को संदेह है कि बीमारी के कारण उन्होंने आत्महत्या की है।


अन्य पोस्ट