राष्ट्रीय
बूझो तो जानें...
08-Jul-2020 7:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जेब्रा की एक तस्वीर ने आज सोशल मीडिया पर हजारों लोगों को मोह लिया, और सैकड़ों लोगों को मजबूर किया कि वे इस पहेली का जवाब दें। दो जेब्रा की यह तस्वीर एक आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर सुबह पोस्ट की थी। वे अक्सर शानदार तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते ही रहते हैं, और उनकी पोस्ट मीडिया में खबर बनते रहती है। इस बार उन्होंने पूछा कि दो जेब्रा में से सामने का सिर किस जेब्रा का है, बाएं वाले का, या दाएं वाले का? और सैकड़ों लोगों के जवाब मिलेजुले आए। यह तस्वीर अफ्रीका के जंगलों में एक विख्यात वन्यजीवन फोटोग्राफर सरोश लोधी की खींची हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


