राष्ट्रीय
आय से अधिक संपत्ति मामले में सत्येंद्र जैन पर मुकदमा चलाने की मंजूरी हासिल की : सीबीआई
13-Jan-2025 4:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 13 जनवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की एक अदालत को सोमवार को सूचित किया कि उसने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए जरूरी मंजूरी हासिल कर ली है।
सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह के समक्ष यह जानकारी दी, जिन्होंने मामले पर सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की।
न्यायमूर्ति सिंह ने कहा कि मामले में जैन के खिलाफ चार जनवरी को पूरक आरोपपत्र दायर किया गया था।
सीबीआई का आरोप है कि सिंह ने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 के बीच एक लोक सेवक के रूप में काम करते हुए अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 1.62 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


