राष्ट्रीय
जम्मू कश्मीर के डोडा में बस खाई में गिरी ; दो लोगों की मौत, 25 घायल
13-Jul-2024 1:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जम्मू, 13 जुलाई जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक बस के सड़क से फिसलकर 200 फुट गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना पूर्वाह्न करीब 10.25 बजे भटयास के पास हुई। बस भलेसा से थाथरी जा रही थी।
उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों को घटनास्थल पर एक महिला मृत मिली, जबकि एक अन्य यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि नौ घायलों की हालत गंभीर है और उनका डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे