राष्ट्रीय

कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद की पत्नी पर ‘अभद्र’ टिप्पणी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
13-Jul-2024 1:07 PM
कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद की पत्नी पर ‘अभद्र’ टिप्पणी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

नयी दिल्ली, 13 जुलाई दिल्ली पुलिस के ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन’ (आईएफएसओ) प्रकोष्ठ ने कीर्ति चक्र से सम्मानित (मरणोपरांत) कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर ‘एक्स’ पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में दिल्ली पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आईएफएसओ इकाई में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मंच से भी उस ‘हैंडल’ के बारे में जानकारी देने के लिए संपर्क किया गया है जिससे कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट