राष्ट्रीय
.jpg)
नयी दिल्ली, 3 मई आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक साक्षात्कार में यह स्पष्ट किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साजिश के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है।
आप की नेता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने एक समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में यह स्पष्ट किया है कि जब पहली बार समन भेजा गया था तब से ही प्रवर्तन निदेशालय का इरादा केजरीवाल को गिरफ्तार करने का था
आतिशी ने कहा, "जिस दिन से केजरीवाल को ईडी के समन मिलने शुरू हुए, आप ने खुलेआम कहा कि यह उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश है।"
दिल्ली की मंत्री ने कहा कि ये ईडी के नहीं, बल्कि ''भाजपा के समन'' थे।
आतिशी ने कहा, "तब भाजपा के प्रवक्ता यह कहते थे कि ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है और उनका समन से कोई लेना-देना नहीं है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केजरीवाल से डरती है क्योंकि वह उसके 10 साल के कुशासन का पर्दाफाश कर सकते हैं।
आतिशी ने कहा, "अमित शाह ने खुद कहा था कि भाजपा शासित केंद्र सरकार और उसकी ईडी की मंशा पहले दिन से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने और जेल में डालने की थी।"
उन्होंने दावा किया कि शाह ने कहा कि समन केजरीवाल को बुलाने और उन्हें गिरफ्तार करने का एक बहाना था। (भाषा)