राष्ट्रीय

वायनाड वन क्षेत्र में केरल पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़
30-Apr-2024 4:49 PM
वायनाड वन क्षेत्र में केरल पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़

तिरुवनंतपुरम, 30 अप्रैल । केरल पुलिस के थंडरबोल्ट कमांडो डिवीजन और माओवादियों के बीच मंगलवार को वायनाड के वन क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई।

हाल ही में जिले के केलाकोम और थलापुझा पुलिस थाने की सीमा से लगे वन क्षेत्र में एक मानव बस्ती में माओवादी समूह के चार सदस्यों को देखा गया था।

इसके बाद बीते बुधवार से थंडरबोल्ट टीम उनकी तलाश में थी।

चार सदस्यीय माओवादी गिरोह 26 अप्रैल के लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने के लिए निवासियों पर दबाव बनाने के लिए इलाके में आया था।

तब से थंडरबोल्ट टीम इलाके में डेरा डाले हुए थी। मंगलवार सुबह निवासियों ने पुष्टि की थी कि उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी है। मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

 (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट