राष्ट्रीय
पंजाब पुलिस ने ड्रग सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 48 किलो हेरोइन जब्त
29-Apr-2024 3:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चंडीगढ़, 29 अप्रैल । जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 48 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया, ''यह सिंडिकेट सीमा पार और अंतरराज्यीय नशीली दवाओं की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था। जम्मू-कश्मीर और गुजरात तक फैले घरेलू नेटवर्क के साथ-साथ यह पांच देशों - ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा में फैला हुआ था।''
तीनों के पास से 21 लाख रुपये की अवैध धनराशि जब्त की गई। एक नकदी गिनने की मशीन और तीन महंगे वाहन भी जब्त किए गए।
डीजीपी ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करना है।
इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे