राष्ट्रीय
असम में बेकरी कर्मचारी ने की सहकर्मी की हत्या
01-Nov-2023 1:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गुवाहाटी, 1 नवंबर । असम के होजई जिले में एक बेकरी कर्मचारी की बुधवार को उसके सहकर्मी ने हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
घटना जिले के अभयपुर इलाके में स्थित रुचि बेकरी की है।
धनेश्वर डेका पर कथित तौर पर उनके सहकर्मी उपेन कारी ने डंडे से हमला किया था।
अपराध का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक, कारी ने पीड़ित पर लकड़ी के डंडे से बार-बार हमला किया, इससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेकरी से चला गया।
घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।
बेकरी के मालिक नयनज्योति ठाकुरिया से फिलहाल अपराध के संबंध में पूछताछ की जा रही है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे