राष्ट्रीय

राजनीति को फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन समझ बैठे हैं राहुल गांधी : भाजपा
06-Oct-2023 12:29 PM
राजनीति को फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन समझ बैठे हैं राहुल गांधी : भाजपा

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर । भाजपा ने राहुल गांधी पर राजनीतिक हमला जारी रखते हुए शुक्रवार को उन पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी राजनीति को फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन समझ बैठे हैं।

भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 31 सेकंड का एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट कर कहा है, "राजनीति को फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन समझ बैठे हैं राहुल गांधी।"

इस वीडियो में राहुल गांधी द्वारा हाल ही में कुली बनकर सामान उठाने के वीडियो और 2014 के लोक सभा चुनाव से पहले कुलियों से बात करने के वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा ने कटाक्ष किया कि, "भैया जी, इनकी प्लानिंग में कोई बदलाव नहीं है, न चुनाव में न सोच में तो सतर्क रहिए, सुरक्षित रहिए, जनहित में जारी।"

इससे पहले न्यूज़क्लिक मामले में एक्स पर एक और पोस्ट कर भाजपा ने कांग्रेस, चीन और पाकिस्तान के संबंधों का आरोप लगाते हुए इसे देश विरोधी कनेक्शन भी करार दिया। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट