राष्ट्रीय
सिक्किम में बादल फटने से 23 जवान लापता
04-Oct-2023 1:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गंगटोक, 4 अक्टूबर । सिक्किम में लोनाक झील के ऊपर बुधवार को अचानक बादल फटने से कम से कम 23 सैनिक लापता हो गए हैं।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई।
घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं और विवरण की पुष्टि करने के प्रयास जारी हैं।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का स्तर अचानक 15-20 फीट बढ़ गया।
उन्होंने कहा, “जल स्तर में अचानक वृद्धि के कारण सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हो गए हैं। फिलहाल 23 सैन्य कर्मियों के लापता होने और कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबे होने की सूचना है। तलाशी अभियान जारी है।”
आपदा के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे