राष्ट्रीय

हैदराबाद के एक होटल में दही को लेकर विवाद में ग्राहक की हत्या
11-Sep-2023 12:44 PM
हैदराबाद के एक होटल में दही को लेकर विवाद में ग्राहक की हत्या

हैदराबाद, 11 सितंबर । बिरयानी के लिए अतिरिक्त दही को लेकर हुई बहस के बाद हैदराबाद के एक होटल के कर्मचारियों ने एक ग्राहक की हत्या कर दी।

यह चौंकाने वाली घटना रविवार देर रात शहर के मध्य में पुंजागुट्टा में मेरिडियन रेस्तरां में हुई।

लियाकत, जो आधी रात के आसपास रेस्तरां में खाना खा रहा था, बिरयानी के साथ अतिरिक्त दही की मांग करने पर तीखी बहस के दौरान होटल के कर्मचारियों ने उस पर हमला कर दिया।

हमले में घायल ग्राहक शिकायत दर्ज कराने पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन गया। पुलिसकर्मियों से बात करते-करते वह गिर पड़े। पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया।  

मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) एमएलसी मिर्जा रहमत बेग कादरी वहां पहुंचे और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट