राष्ट्रीय

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 2.8 किलो सोने के साथ दो गिरफ्तार
11-Sep-2023 12:40 PM
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 2.8 किलो सोने के साथ दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, 11 सितंबर । सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1.20 करोड़ रुपये मूल्य के 2.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को उनकी प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों नौ सितंबर को हवाईअड्डे पर पहुंचे।

अधिकारी ने कहा, "तलाशी के दौरान, हमने उनकी कमर बेल्ट के नीचे छुपाए गए इंसुलेशन टेप में लपेटा हुआ सोने का पेस्ट बरामद किया। पेस्ट को पिघलाने पर 2.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।"

दोनों यात्रियों को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट