राष्ट्रीय

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' हताश है, लोकसभा चुनाव में उसकी हार निश्चित : भाजपा
02-Sep-2023 1:13 PM
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' हताश है, लोकसभा चुनाव में उसकी हार निश्चित : भाजपा

नयी दिल्ली, 2 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि इसका एकमात्र निष्कर्ष यह है कि उन्होंने 'औपचारिक और राजनीतिक' रूप से उनके 'लेने और देने' (गिव एंड टेक) के सिद्धांत को स्वीकार कर लिया है।

भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'तथाकथित विपक्षी गठबंधन' की तीसरी बैठक में किसानों, महिलाओं और बच्चों की चिंताओं को दूर करने की कोई रणनीति नहीं थी।

उन्होंने कहा, 'भारत के विकास के लिए कोई दूरदर्शिता नहीं थी, गरीबों के उत्थान के लिए कोई खाका नहीं था... तथाकथित विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक में आतंकवाद, कट्टरपंथ और अलगाववादी ताकतों से भारत को होने वाले खतरे को भी स्वीकार नहीं किया गया।"

भाजपा नेता ने कहा, 'न तो गठबंधन के किसी संयोजक की घोषणा की गई और न ही कोई समिति गठित की गई।"

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं क्योंकि वे सत्ता के लिए 'बेताब' हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि मुंबई में हुई बैठक का एकमात्र निष्कर्ष यह निकला कि विपक्षी दलों ने 'लेने और देने' के उनके सिद्धांत को औपचारिक और राजनीतिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दृष्टिकोण और नीति के कारण सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने अपनी सरकार द्वारा लागू किए गए कई कल्याणकारी और विकास कार्यक्रमों को रेखांकित किया है।

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत तथाकथित विपक्षी गठबंधन और उसके सहयोगियों के पास न तो कोई नीति है, न ही कोई नीयत है और न ही कोई कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा, 'विपक्षी दल कोई विकल्प पेश नहीं कर सके... उनका एकमात्र विषय (प्रधानमंत्री) मोदी को ज्यादा से ज्यादा गाली देना है। उनकी एकमात्र प्रतिस्पर्धा इस बात पर है कि मोदी को कोसने और गाली देने में कौन किससे आगे है।"

विपक्षी दलों के गठबंधन ने शुक्रवार को 2024 का लोकसभा चुनाव 'जहां तक संभव हो' साथ मिलकर लड़ने और 'लेने और देने' की भावना के साथ सीटों के बंटवारे की व्यवस्था को जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया।

'इंडिया' पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा, "इस गठबंधन के लोग लेने और देने की भाषा से बहुत परिचित हैं। उनकी पूरी राजनीति लेने और देने पर आधारित है।"

उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, "2जी (घोटाला) 'गिव एंड टेक' था, कोयला (घोटाला) 'गिव एंड टेक' था, राष्ट्रमंडल खेल (घोटाला) 'गिव एंड टेक' था।"

रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब वह बिहार के मुख्यमंत्री थे तब चारा घोटाले में 'लेने और देने' के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए थे।"

भाजपा नेता ने विभिन्न मंचों पर भारत-चीन सीमा मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की और पूछा कि क्या वह 'चीनी प्रतिष्ठान के प्रवक्ता' बन गए हैं।

उन्होंने कहा, "क्या चीन भी आपके गठबंधन से खुश हो रहा है? क्या आपके गठबंधन की हर बैठक में चीन के लिए गाना जरूरी है?"

रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में गांधी की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा, "मुझे संदेह है कि वह आरएसएस का पूरा नाम बता सकते हैं या आरएसएस के संस्थापक का नाम बता सकते हैं।"

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं क्योंकि वे सत्ता के लिए 'बेताब' हैं लेकिन न तो देश आज उनकी सुन रहा है और न ही कल सुनेगा।

प्रसाद ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा 2024 के आम चुनाव में जीत दर्ज करेगी।  (भाषा) 


अन्य पोस्ट