राष्ट्रीय

राजस्थान में कांग्रेस के लिए बहुत अच्छा माहौल: गोगोई
28-Aug-2023 12:33 PM
राजस्थान में कांग्रेस के लिए बहुत अच्छा माहौल: गोगोई

जयपुर, 28 अगस्त असम के सांसद और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने पार्टी की चुनावी संभावनाओं के संदर्भ में सोमवार को कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के कारण राज्य में पार्टी के लिए अच्छा माहौल है।

गोगोई ने दावा किया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी।

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में पार्टी के लिए बहुत माहौल अच्छा है। राज्य सरकार काम कर रही है और हम दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं।'’

गोगोई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के लिए यहां कांग्रेस कार्यालय 'वॉर रूम' पहुंचे। समिति के सदस्य अभिषेक दत्त और गणेश गोडियाल भी गोगोई के साथ थे।

बैठक के लिए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, बीडी कल्ला, महेश जोशी और अन्य नेता भी पहुंचे।  (भाषा) 


अन्य पोस्ट