राष्ट्रीय

नूंह प्रशासन का वीएचपी को 28 अगस्त की यात्रा की अनुमति देने से इनकार
23-Aug-2023 12:54 PM
नूंह प्रशासन का वीएचपी को 28 अगस्त की यात्रा की अनुमति देने से इनकार

गुरुग्राम, 23 अगस्त । नूंह प्रशासन ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बृज मंडल जल अभिषेक यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है, जो 28 अगस्त को होनी थी।

नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने इसकी पुष्टि की और आईएएनएस को बताया कि, "विहिप की यात्रा की अनुमति रद्द कर दी गई है।"

प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि अनुमति देने से इनकार करने का निर्णय खुफिया सूचनाओं और स्थानीय शांति समितियों के सुझाव पर आधारित था। इनका कहना है कि जिले में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है।

सर्व हिंदू समाज के बैनर तले हिंदू समूहों ने 13 अगस्त को पलवल जिले के पोंडरी गांव में एक महापंचायत आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे 28 अगस्त को ब्रज मंडल यात्रा फिर से शुरू करेंगे।

विहिप के एक नेता ने कहा, "हम जानते हैं कि प्रशासन ने अनुमति खारिज कर दी है लेकिन संगठन के सदस्यों ने कहा है कि वे यात्रा जारी रखेंगे।"

नूंह में वीएचपी के जुलूस के बाद हुई झड़प में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

सूत्रों ने बताया कि जी20 को ध्यान में रखते हुए इजाजत नहीं दी गई। आगामी जी20 बैठक 3 सितंबर से नूंह के पास ही एक जगह ताउड़ू में होनी है। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट

Connection failed: Too many connections