राष्ट्रीय
कर्नाटक : चित्रदुर्ग के एक गांव में डीआरडीओ का ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त
20-Aug-2023 1:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 20 अगस्त कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक मानव रहित वायु यान (यूएवी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह ड्रोन तापस 07 ए-14, जिले के हिरियूर तालुक स्थित वड्डिकेरे गांव के बाहर खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब डीआरडीओ का ड्रोन परीक्षण उड़ान पर था।
इस घटना पर डीआरडीओ के अधिकारियों की टिप्पणी नहीं मिल पायी है।
घटना से जुड़ी वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि दुर्घटना के बाद ड्रोन टूट गया और उसके पुर्जे आसपास बिखर गये।
दुर्घटना के वक्त तेज आवाज आने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्राधिकारियों को इसकी सूचना दी। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे