राष्ट्रीय

उप्र : चिकित्सक दंपति को बंधक बना कर लाखों की लूट, मरीज बनकर आए थे बदमाश
17-Aug-2023 1:55 PM
उप्र : चिकित्सक दंपति को बंधक बना कर लाखों की लूट, मरीज बनकर आए थे बदमाश

बदायूं (उप्र),17 अगस्त उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यस्त लाबेला चौक के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक बुजुर्ग डॉक्टर दंपति से उनके घर में लूटपाट की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा की है। उन्होंने बताया कि डॉ सुरेंद्रनाथ गोविल और उनकी पत्नी डॉ मृदुला गोविल जाने-माने चिकित्सक हैं और उनका अस्पताल तथा आवास जोगीपुरा में है।

पुलिस के अनुसार बुजुर्ग दंपति अकेले ही रहते हैं। उनके दोनों पुत्र नोएडा व गुड़गांव में रहते हैं।

पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे डॉ सुरेंद्रनाथ गोविल अस्पताल बंद करके घर के बरामदे में बैठे थे तभी कम से कम छह बदमाश खुद को मरीज बताकर वहां पहुंच गए और डॉ गोविल को घसीटते हुए ड्राइंग रूम में ले गए।

उसने बताया कि बदमाशों ने डॉ गोविल की पत्नी को भी बंधक बना लिया और घर में रखी नकदी तथा गहने लूट कर फरार हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा। (भाषा) 


अन्य पोस्ट