राष्ट्रीय
ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच की मौत, सात घायल
17-Aug-2023 1:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भुवनेश्वर, 16 अगस्त ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बालासोर जिले के जलेस्वर और बस्ता इलाके में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी और करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
मयूरभंज जिले से मिली खबर के अनुसार बिजली गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गयी और उसकी बेटी चोटिल हो गयी।
इसी तरह भद्रक जिले की खेरांग पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य घायल हो गये।
घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


