राष्ट्रीय

नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी 1 दिन की पुलिस रिमांड पर
16-Aug-2023 4:30 PM
नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी 1 दिन की पुलिस रिमांड पर

गुरुग्राम, 16 अगस्त । हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को सांप्रदायिक झड़पों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को बुधवार को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और बुधवार को नूंह में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) अंजलि जैन की अदालत में पेश किया गया। एसीजेएम ने कहा कि हिंसा के दौरान उनकी बेटी को भी निशाना बनाया गया था और 31 जुलाई को भीड़ ने उनकी कार में आग लगा दी थी। 

बिट्टू बजरंगी पर सरकारी काम में बाधा डालने, हथियार छीनने और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उषा कुंडू की शिकायत के आधार पर नूंह के सदर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर के संबंध में उससे पूछताछ की गई।

31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डाला था। जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था और वह जमानत पर बाहर था।

इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बुधवार को दावा किया कि उसका बजरंग दल से कोई लेना देना नहीं है।  (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट