राष्ट्रीय

मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि के पास 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
16-Aug-2023 1:18 PM
मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि के पास 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि के पास 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' पर रोक लगा दी है.

इस क्षेत्र में अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ रेलवे ने अभियान चलाया हुआ था.

इसी को रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे से यथास्थिति बरकरार रखने के लिए कहा है.

बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक़, कोर्ट इस मामले में सुनवाई एक हफ्ते बाद करेगा.

कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे को नोटिस जारी कर अगले 10 दिनों के लिए यथास्थिति बरकरार रखने के लिए कहा है. (bbc.com)
 


अन्य पोस्ट