राष्ट्रीय
शिमला में मंदिर ढहने से 9 की मौत
14-Aug-2023 12:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शिमला, 14 अगस्त । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को भारी बारिश के चलते भगवान शिव का एक मंदिर ढह गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह मंदिर समर हिल में स्थित था। आपदा के वक्त मंदिर में 25-30 लोग मौजूद थे।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, पांच लोगों को बचा लिया गया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, "स्थानीय प्रशासन उन लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए काम कर रहा है जो अभी भी फंसे हो सकते हैं।" (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे