राष्ट्रीय

केरल : विदेश से लौटे पति ने बेवफाई के शक में पत्नी को पीट पीट कर मार डाला
11-Aug-2023 1:55 PM
केरल : विदेश से लौटे पति ने बेवफाई के शक में पत्नी को पीट पीट कर मार डाला

त्रिशूर (केरल), 11 अगस्त केरल में 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने बेवफाई के शक में शुक्रवार को अपनी पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उन्नीकृष्णन के रूप में हुई है और वह कुछ समय से विदेश में काम कर रहा था।

उसने बताया कि देश लौटने के तीन दिन बाद उसने कथित तौर पर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि अपनी 46 वर्षीय पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने शुक्रवार तड़के विय्यूर पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'वह विदेश में था और आठ अगस्त को केरल पहुंचा।'

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी की गतिविधियों पर संदेह था और उसने उस पर बेवफाई का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की थी। (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट