राष्ट्रीय
असम में दंपत्ति ने घरेलू सहायिका पर डाला खौलता पानी, गिरफ्तार
08-Aug-2023 4:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गुवाहाटी, 8 अगस्त (आईएएनएस)। असम के तिनसुकिया जिले में एक दंपत्ति ने घरेलू सहायिका के साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार करते हुए उस पर खौलता पानी डाल दिया। पुलिस ने आरोपी पति- पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक काकोपाथर शहर के रहने वाले मनेश्वर सौरा और उनकी पत्नी पर नाबालिग घरेलू सहायिका के शरीर पर गर्म पानी डालने का आरोप है।
डिब्रूगढ़ जिले के मोरन शहर की मूल निवासी नाबालिग वहां से भागने में सफल रही, और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने नाबालिग का बयान दर्ज कर आरोपी पति- पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी मनेश्वर एक छात्र नेता है और उनकी पत्नी शिक्षिका के रूप में काम करती है।
पीड़िता को फिलहाल तिनसुकिया के बाल श्रम संरक्षण केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे