राष्ट्रीय
भोपाल में एनआईए की दबिश, कई हिरासत में
06-Aug-2023 1:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपाल, 6 अगस्त । नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली से जुड़े एक मामले में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगभग 10 स्थानों पर दबिश दी और कई लोगों को हिरासत में लिया है।
इन सभी से पूछताछ हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अलसुबह एनआईए की टीम ने भोपाल के कई इलाकों में दबिश दी और कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।
एनआईए ने यह कार्रवाई नई दिल्ली में दर्ज एक मामले से जुड़े संदिग्ध लोगों की तलाश के मद्देनजर की है।
बताया गया है कि दिल्ली में जो मामला दर्ज है उससे जुड़े लोगों के भोपाल में होने की सूचना मिली थी और उसी के आधार पर एनआईए ने यह कार्रवाई की है।
जहांगीराबाद इलाके से एक महिला और उसके देवर को भी हिरासत में लिया गया है जिनकी एनआईए को काफी समय से तलाश थी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे