राष्ट्रीय
कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठिया ढेर
06-Aug-2023 1:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 6 अगस्त । भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कम से कम दो घुसपैठियों के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश के बारे में इनपुट मिलने के बाद सेना ने एक अभियान चलाया।
“शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरा झाड़ियों में छिपा हुआ रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहा है।
“मारे गए अज्ञात आतंकवादी का शव और आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है।
सूत्रों ने कहा, "दूसरे आतंकवादी को मार गिराने का अभियान अभी भी जारी है।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे