राष्ट्रीय

कला निर्देशक नितिन देसाई की मौत फांसी लगने की वजह से हुई : पुलिस अधीक्षक
03-Aug-2023 2:28 PM
कला निर्देशक नितिन देसाई की मौत फांसी लगने की वजह से हुई : पुलिस अधीक्षक

मुंबई, 3 अगस्त मशहूर कला निर्देशक नितिन देसाई के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि उनकी मौत फांसी लगने से वजह से हुई । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

देसाई का शव महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत इलाके में स्थित उनके एन. डी. स्टूडियो परिसर में लटका हुआ पाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात मुंबई के सरकारी जे. जे. अस्पताल में चार चिकित्सकों की एक टीम ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि देसाई की मौत फांसी लगने की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल में ही रखा गया है और इसे शुक्रवार को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।  (भाषा) 
 


अन्य पोस्ट