राष्ट्रीय

एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम में उतरा
31-Jul-2023 1:32 PM
एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम में उतरा

तिरुवनंतपुरम, 31 जुलाई  तिरुचिरापल्ली से शारजाह के लिए रवाना हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को सोमवार को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से विमान ने सुबह दस बज कर करीब 45 मिनट पर उड़ान भरी। इसके कुछ समय बाद यहां हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पूरी तरह आपात स्थिति की घोषणा कर दी।

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान दोपहर में तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित उतर गया।

एयरलाइन ने बताया कि विमान में 154 यात्री सवार थे। (भाषा)


अन्य पोस्ट