राष्ट्रीय
दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस में बम की कॉल से दहशत
29-Jul-2023 12:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 29 जुलाई । दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक कॉल मिली कि ट्रेन में बम है।
रेलवे ने बताया कि कॉल के बाद शुक्रवार रात हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गहन जांच की गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
उत्तर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक, ट्रेन शुक्रवार रात 9.35 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची। प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आरपीएफ और जीआरपी, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची। रोहतक से बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की व्यवस्था की गई और गहन तलाशी के बाद ट्रेन रात दो बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे