राष्ट्रीय

आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के मुद्दे पर सरकार को घेरा है.
मनोज झा ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक के कार्यकाल बढ़ाए जाने को ग़ैर क़ानूनी करार दिया था. फिर भी केंद्र सरकार के एक दल ने वहां जाकर मिश्रा को डेढ़ महीने का एक्सटेंशन दिए जाने की अपील की. लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि आख़िर एक्सटेंशन क्यों चाहिए.''
मनोज झा बोले, ''उन्हें ये एक्सटेंशन कुछ राज्यों में अशांति पैदा करने के लिए दिया गया है. अब ये बात साफ हो गई है कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है.''
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दी थी.
वो इस पद पर 15 सितंबर 2023 तक रहेंगे.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मिश्रा 31 जुलाई तक पद पर बने रह सकते हैं. (bbc.com/hindi/)