राष्ट्रीय

महाराष्ट्र: बारिश में करंट लगने से एक किशोर की मौत
28-Jul-2023 2:04 PM
महाराष्ट्र: बारिश में करंट लगने से एक किशोर की मौत

ठाणे, 28 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे शहर के कलवा में बारिश के बीच बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर के न्यू शिवाजी नगर इलाके में बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे की है।

उन्होंने बताया कि मंदार गौरी नामक किशोर सड़क पर अचानक बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसे तेज झटका लगा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। (भाषा) 


अन्य पोस्ट