राष्ट्रीय

ईडी डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ाने का मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंची मोदी सरकार
26-Jul-2023 1:18 PM
ईडी डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ाने का मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंची मोदी सरकार

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के डायरेक्टर संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाए जाने के मामले में मोदी सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

डीडी न्यूज़ के मुताबिक़, सुप्रीम कोर्ट इस मामले में गुरुवार को सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने संजय मिश्रा का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाए जाने के केंद्र सरकार के फ़ैसले को 11 जुलाई को गलत ठहराया था.

तीन जजों की बेंच ने ये फैसला सुनाया था. मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई को पूरा हो रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने मिश्रा को 31 जुलाई तक पद पर बने रहने की अनुमति दी थी.

मोदी सरकार पर ईडी के दुरुपयोग करने के आरोप विपक्षी दल लगाते रहे हैं.

विपक्षी दलों का आरोप है कि आलोचकों की आवाज़ दबाने के लिए मोदी सरकार ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट