राष्ट्रीय

मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने को स्पीकर ने दी मंज़ूरी
26-Jul-2023 1:16 PM
मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने को स्पीकर ने दी मंज़ूरी

कांग्रेस ने बुधवार को मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के ख़िलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

इस नोटिस को लाने की लोकसभा स्पीकर ने मंज़ूरी दे दी है.

स्पीकर ने कहा- ''इस प्रस्ताव की अनुमति दी जाती है, मैं सभी दलों के नेताओं से चर्चा करके, नियमों के तहत चर्चा करने की तारीख के बारे में आपको बता दूंगा.''

समाचार एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस के व्हिप मनिकम टैगोर के हवाले से बताया कि लोकसभा में गौरव गोगोई अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे.

उन्होंने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष का एकजुट फैसला है लेकिन असम से सांसद गोगोई इसे पेश करेंगे.

उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन एकसाथ है और ये इंडिया गठबंधन का विचार है."

टैगोर ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के नेता प्रस्ताव पेश करेंगे. हम मानते हैं कि सरकार के गुरुर को तोड़ने के लिए ये हमारा कर्तव्य है कि हम इसे आखिरी हथियार के तौर पर आजमाएं ताकि वो मणिपुर पर बोलें. "

उन्होंने बताया कि नोटिस बुधवार सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर स्पीकर के दफ़्तर में दिया गया. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट