राष्ट्रीय

सीमा हैदर मामला: यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से दो लोगों को हिरासत में लिया
24-Jul-2023 1:17 PM
सीमा हैदर मामला: यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से दो लोगों को हिरासत में लिया

अमित सैनी

पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर के मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस ने बुलंदशहर से दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों भाई हैं.

बुलंदशहर पुलिस ने बीबीसी से इस ख़बर की पुष्टि की है.

एटीएस ने दोनों भाइयों के पास से जन सेवा केंद्र का लैपटॉप भी क़ब्ज़े में लिया है. इनके नाम पुष्पेंद्र मीणा और पवन मीणा बताए जा रहे हैं.

दोनों भाई अहमदगढ़ में जन सेवा केंद्र चलाते हैं.

पुष्पेंद्र और पवन पर सीमा हैदर और सचिन मीणा के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने और फंड ट्रांसफर करने का आरोप है.

इससे पहले यूपी एटीएस सचिन मीणा को भी बुलंदशहर लेकर गई थी.

सचिन-सीमा मामला: अहम बातें

  • सचिन और सीमा के मुताबिक उनकी दोस्ती ऑनलाइन गेम पबजी को खेलने के दौरान हुई थी.
  • सीमा नेपाल के रास्ते अपने बच्चों के साथ भारत आकर सचिन के साथ रहने लगी थीं.
  • पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो दोनों को गिरफ्तार किया गया.
  • कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद यूपी एटीएस ने मामले में जांच शुरू की है.  (bbc.com)

अन्य पोस्ट