राष्ट्रीय

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बेंगलुरु में एक बोलेरो जीप को चुरा लिया गया. इसमें क़रीब दो लाख रुपये क़ीमत के टमाटर भरे हुए थे.
पुलिस के मुताबिक़ किसान चित्रदुर्ग ज़िले से कोलार बाज़ार के लिए टमाटर लेकर आया था.
पुलिस के मुताबिक़ यात्रा के दौरान बोलेरो एक अन्य कार से भिड़ गई थी जिसके बाद कार यात्रियों ने ड्राइवर और किसान के साथ बहस की और दस हज़ार रुपये की मांग की. कार सवार लोग किसान और ड्राइवर को ज़बरदस्ती एक अलग स्थान पर ले गये. यहां से जब किसान लौटा तो टमाटर से भरी हुई बोलेरो ग़ायब थी.
चोरी की गई गाड़ी में टमाटर से भरी हुई 210 क्रेट थीं जिनकी क़ीमत लगभग दो लाख रुपये थी.
पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
भारत में इन दिनों टमाटर के दाम बढ़े हुए हैं और देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर अलग-अलग क़ीमतों पर बिक रहा है. अधिकतर शहरों में टमाटर की क़ीमत सौ रुपये प्रति किलो के क़रीब है. (bbc.com)