राष्ट्रीय

पैसे उधार लेने से मना किया तो बेटे ने बाप की लाठी मार मार कर जान ले ली; मां को भी घायल किया
19-Jul-2023 1:48 PM
पैसे उधार लेने से मना किया तो बेटे ने बाप की लाठी मार मार कर जान ले ली; मां को भी घायल किया

बलरामपुर (उप्र), 19 जुलाई जिले के देहात थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की उसके बेटे ने लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी । बेटे ने अपनी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया । पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

पुलिस ने बुधवार को बताया की देहात थाना क्षेत्र के झोहना गांव का रहने वाला उदय भान यादव मंगलवार की रात किसी से पैसे उधार लेने देन की बात कर रहा था । उसकी मां ने उदय भान को उधार लेने से मना किया तो वह नाराज हो गया और मां को गलियां देने लगा । मां और पिता रामनाथ यादव :52: ने विरोध किया तो दोनों पर लाठी से हमला कर दिया ।

हमले में पिता रामनाथ यादव के सिर में गंभीर चोटें आई और वह बेहोश होकर गिर पड़े । गंभीर रूप से घायल राम नाथ को लेकर घर वाले अस्पताल गए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई ।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बुधवार को बताया कि उदय भान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई हैं । (भाषा) 


अन्य पोस्ट