राष्ट्रीय

विपक्ष की बैठक के बाद अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?
18-Jul-2023 2:21 PM
विपक्ष की बैठक के बाद अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही.

इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश और लोगों को बचाना जरूरी है.

अखिलेश ने कहा, ''देश की दो तिहाई जनता बीजेपी के खिलाफ हैं तो इस बार बीजेपी का सफाया करने के लिए सब एक हैं.''

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ''देश के लोकतंत्र, संविधान, भाईचारे, विविधता को बचाने के लिए हम साथ आए हैं."

उन्होंने कहा, "संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है. अहम मुद्दों पर बात नहीं हो रही है, ज़हर पर बात हो रही है.''

विपक्ष की बैठक में जम्मू कश्मीर से उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुए.

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''जो इस वक़्त मुल्क के हालात हैं, जो संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. गांधी के मुल्क की ताकत और विविधता को मिट्टी में मिलाया जा रहा है. भारत के विचार को बचाना होगा.'' (bbc.com)
 


अन्य पोस्ट