राष्ट्रीय
.jpg)
ठाणे, 15 जुलाई महाराष्ट्र की नवी मुंबई पुलिस ने एक कुत्ते को मारने से रोकने पर सुरक्षाकर्मी को पीटने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि हमले के वक्त सुरक्षाकर्मी एक अन्य चौकीदार के साथ तुर्भे एमआईडीसी स्थित एक कंपनी के मुख्य द्वार पर रात की ड्यूटी कर रहा था।
अधिकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के पांच बजे चार लोग मुख्य द्वार के पास पहुंचे, जिन्हें देखकर सुरक्षा के लिए कंपनी द्वारा रखा गया कुत्ता भौंकने लगा।
तुर्भे पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि कुत्ते को भौंकता देख चारों ने उसे लोहे के डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी ने चारों को कुत्ते को मारने से रोका, तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी पर पत्थर फेंका, जो उसके माथे पर लगा।
अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने उसका बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा)