राष्ट्रीय

उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गोली लगी, सिपाही भी घायल
15-Jul-2023 1:40 PM
उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गोली लगी, सिपाही भी घायल

सुल्तानपुर, 15 जुलाई  उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड में एक बदमाश घायल हो गया वहीं,बदमाश द्वारा चलाई गई एक गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है।

पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो बदमाश फरार हो गए।

जयसिंहपुर के पुलिस प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में सिपाही जनार्दन यादव (30) व शातिर बदमाश शेर अली उर्फ शेरा (31) गोली लगने से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मोतिगरपुर ले जाया गया, वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक घटना मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रानी का सगरा गांव के निकट शुक्रवार रात लगभग दस बजे हुई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस मामला दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। (भाषा)


अन्य पोस्ट