राष्ट्रीय

बेंगलुरु में एक हिट एंड रन केस में 2 की मौत
14-Jul-2023 12:20 PM
बेंगलुरु में एक हिट एंड रन केस में 2 की मौत

बेंगलुरु, 14 जुलाई । बेंगलुरु के बाहरी इलाके अनेकल शहर के पास शुक्रवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो अट्टीबेले के पास होसुर रोड पर हुई दुर्घटना के बाद भाग निकला।

मृतकों में से एक की पहचान 32 वर्षीय मंजप्पा के रूप में की गई, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

बाईक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।

ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और मौके से भाग निकला।

अट्टीबेले पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगे की जांच शुरू कर दी है। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट