राष्ट्रीय

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर क्यों बोले- जागो दिल्ली वालो, कुछ भी फ्री में नहीं मिलता
13-Jul-2023 4:45 PM
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर क्यों बोले- जागो दिल्ली वालो, कुछ भी फ्री में नहीं मिलता

दिल्ली में यमुना के बढ़े जलस्तर के कारण हालात ख़राब हैं.

दिल्ली सरकार ने रविवार तक कॉलेज, स्कूल और सरकारी दफ़्तरों को बंद करने की घोषणा की है.

अब दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बाढ़ से ख़राब हुए हालात पर ट्वीट किया है.

गौतम गंभीर ने ट्वीट किया- ''दिल्लीवालों जागो, दिल्ली एक गटर बन चुकी है. कुछ भी फ्री में नहीं होता है. ये है वो कीमत...''

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और फ्री बिजली, पानी के मुद्दे पर अकसर बीजेपी के निशाने पर रहती है.

चुनावी जानकारों का ये कहना रहा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की जीत की वजह मुफ़्त बिजली और पानी जैसी सुविधाएं हैं.

दिल्ली में हथिनिकुंड बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बीते बाढ़ जैसे हालात हैं.

सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी प्रभावित हुई है और यमुना किनारे रहने वाले लोगों को कैंप में रुकवाया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट