राष्ट्रीय

बिहार: बीजेपी मार्च के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े गए
13-Jul-2023 2:08 PM
बिहार: बीजेपी मार्च के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े गए

बिहार में बीजेपी और सत्ता पक्ष गुरुवार सुबह से ही आमने-सामने हैं.

पहले विधानसभा से दो बीजेपी विधायकों को उठाकर मार्शल बाहर ले गए और फिर बीजेपी के मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.

बीजेपी ने नौकरी और कई अन्य मुद्दों को लेकर गुरुवार को बिहार विधानसभा के घेराव की बात कही थी.

गांधी मैदान से बीजेपी नेता और कार्यकर्ता निकले थे लेकिन रास्ते में डाक बंगला चौराहे के पास भारी हंगामा हुआ.

बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने स्थानीय पत्रकार विष्णु नारायण से कहा- ''आतंकवादी जैसा व्यवहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ हो रहा है. ये बर्दाश्त नहीं होगा. इनके पास भ्रष्टाचारियों को पकड़ने की फुर्सत नहीं है. यहां आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. नीतीश कुमार का ये तानाशाही बर्ताव बिहार की जनता देख रही है.'' (bbc.com)


अन्य पोस्ट