राष्ट्रीय

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कें पानी से लबालब हैं. इस वजह से रविवार तक दिल्ली के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
गुरुवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना के साथ दिल्ली के सीएम ने बैठक की है.
इस बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली के स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी रविवार तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. ज़रूरी सेवाएं दे रहे सरकारी दफ़्तरों के अलावा बाकी सभी सरकारी विभागों के कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम दिया जाएगा.
केजरीवाल ने और क्या कुछ बताया?
प्राइवेट ऑफ़िसों के लिए भी अपील और एडवाइज़री जारी की जाएगी कि वो ज़्यादा से ज़्यादा वर्क फ़्रॉम होम करवाएं.
पानी की काफ़ी ज़्यादा किल्लत होने वाली है. तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़े हैं तो पानी का सही-सही बंटवारा करना पड़ेगा. अगले एक-दो दिन लोगों को पानी की दिक्कत हो सकती है.
दिल्ली के अंदर केवल उन्हीं भारी वाहनों को आने की इजाज़त होगी जो ज़रूरी सामान की आपूर्ति कर रहे हैं.
राहत कैंपों में टॉयलेट और बाथरूम की काफ़ी दिक्कत आ रही थी, इसलिए कई कैम्पों को स्कूल में शिफ़्ट किया जा रहा है, ताकि दिक्कत न हो. (bbc.com)