राष्ट्रीय

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुजरात और बंगाल से तीन उम्मीदवारों का किया ऐलान
12-Jul-2023 2:07 PM
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुजरात और बंगाल से तीन उम्मीदवारों का किया ऐलान

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 24 जुलाई को होने जा रहे राज्यसभा चुनावों के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

पार्टी ने गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेवसिंह जाला, पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को उम्मीदवार बनाया है.

इससे पहले टीएमसी ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों का ऐलान किया था.

पश्चिम बंगाल की छह, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट पर 24 जुलाई को राज्यसभा चुनाव होने हैं.

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आख़िरी तारीख 13 जुलाई है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट