राष्ट्रीय

प्रोफ़ेसर जोसेफ़ का हाथ काटने के मामले में छह अभियुक्त दोषी क़रार
12-Jul-2023 2:04 PM
प्रोफ़ेसर जोसेफ़ का हाथ काटने के मामले में छह अभियुक्त दोषी क़रार

केरल के प्रोफ़ेसर टीजे जोसेफ़ के हाथ काटने के मामले में एनआईए की स्पेशल अदालत ने छह अभियुक्तों को दोषी ठहराया है जबकि पांच को बरी कर दिया है.

इस घटना के 12 साल के बाद दूसरे चरण का ट्रायल पूरा हुआ है.

पहले चरण के ट्रायल में 31 लोगों पर केस चला जिसमें साल 2015 में 13 लोगों को दोषी ठहराया गया था.

12 साल पहले जुलाई महीने मेंथोडुपुज़्ज़ा के न्यूमैन कॉलेज में मलयालम भाषा के 52 साल के प्रोफ़ेसर जोसेफ़ का हाथ कट्टरपंथियों ने काट दिया था.

प्रोफ़ेसर जोसेफ़ पर हमला विवादित मुस्लिम संगठन पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया यानी पीएफ़आई के लोगों ने किया था.भारत सरकार ने बीते साल इस संगठन पर पाबंदी लगा दी थी.

प्रोफ़ेसर जोसेफ़ का कहना है, "मेरा कसूर यह था कि मैंने परीक्षा के लिए एक प्रश्न बनाया था. कुछ लोगों के मुताबिक़ इससे इस्लाम का अपमान हुआ था. इसने मेरी ज़िदगी छीन ली थी." (bbc.com)


अन्य पोस्ट