राष्ट्रीय

मप्र सरकार ने किराए के विमानों, हेलीकॉप्टरों पर चार माह में 12.74 करोड़ रुपये खर्च किए
11-Jul-2023 4:10 PM
मप्र सरकार ने किराए के विमानों, हेलीकॉप्टरों पर चार माह में 12.74 करोड़ रुपये खर्च किए

भोपाल, 11 जुलाई मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार महीने में विमान और हेलीकॉप्टर किराये पर लेने पर 12.74 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

जाटव ने इस साल एक फरवरी से 15 जून के बीच मुख्यमंत्री, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों की हवाई यात्रा पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा था।

चौहान ने लिखित उत्तर में कहा कि इस अवधि के दौरान किराए के विमानों और हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई यात्रा पर 12.74 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

उत्तर में बताया गया है कि हेलिकॉप्टर और विमान उन कंपनियों से किराए पर लिये गये जो उपलब्धता और आवश्यकता के आधार पर राज्य सरकार के साथ सूचीबद्ध हैं।

जवाब में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल 127.5 घंटे के लिए किया गया जबकि निजी हेलीकॉप्टर और विमानों का इस्तेमाल क्रमशः 123.28 घंटे और 168 घंटे के लिए किया गया। (भाषा) 


अन्य पोस्ट