राष्ट्रीय

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेना ने जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर गश्त लगाई
08-Jul-2023 1:15 PM
अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेना ने जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर गश्त लगाई

जम्मू, 8 जुलाई  अमरनाथ यात्रियों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के वास्ते सेना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर रोज विशेष क्षेत्रों में ड्रोन, निगरानी उपकरण और खोजी कुत्तों के साथ गश्त कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह अभियान एक जुलाई से शुरू हुई 62 दिवसीय यात्रा के सुचारू संचालन के लिए एक बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत चलाया जा रहा है।

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के वास्ते सेना जम्मू से बनिहाल और उससे आगे तक यात्रा के समूचे मार्ग पर गहन गश्त लगा रही है।’’

उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर इस तरह का एहतियात आतंकवादियों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने और तीर्थयात्रियों के काफिले को निशाना बनाने से रोकने में मदद करेगा।

अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन, मेटल डिटेक्टर और निगरानी उपकरण जैसे आधुनिक हथियारों और श्वान दस्ते से लैस जवान अपनी सुरक्षा ड्यूटी के तहत राजमार्ग और कुछ निश्चित स्थानों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तरी सेना कमांडर और कोर कमांडर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते हैं और नियमित रूप से जमीनी स्थिति का आकलन करते हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट