राष्ट्रीय

दिल्ली: आरएसी के एक कर्मचारी खुद को गोली मारी, मौत
06-Jul-2023 1:04 PM
दिल्ली: आरएसी के एक कर्मचारी खुद को गोली मारी, मौत

नयी दिल्ली, 6 जुलाई पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास आरएसी के एक कर्मचारी (45) ने बृहस्पतिवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मौके से ‘सुसाइड नोट’ बरामद हुआ है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह सूचना मिली कि राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) के एक कर्मचारी ने मेट्रो स्टेशन के पास अक्षरधाम मंदिर चौकी के बूथ नंबर-1 पर एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) से खुद को गोली मार ली है।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर एक व्यक्ति वहां मृत मिला। उसके शरीर पर एसएलआर लटकी थी और उसकी गर्दन पर चोट का निशान था। उसकी पहचान राजस्थान के अलवर जिले के निवासी दिनेश कुमार के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस के अपराध और फॉरेंसिक दल घटनास्थल पर मौजूद हैं। शव को एलबीएस (लाल बहादुर शास्त्री) शवगृह भेज दिया गया है। मृतक के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद किया गया है जिसकी पड़ताल की जा रही है और उसके बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (भाषा) 


अन्य पोस्ट