राष्ट्रीय

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की क्या संभावना है?
05-Jul-2023 2:20 PM
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की क्या संभावना है?

महाराष्ट्र के बदले हुए राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए चार जुलाई को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की बैठक हुई. बैठक में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी शामिल हुए.

बैठक में पार्टी के नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस मौके़ पर दादर में राज ठाकरे के आवास से महज कुछ ही दूरी पर स्थित शिवसेना भवन पर लगा एक पोस्टर चर्चा में रहा.

यह बैनर मनसे के उपाध्यक्ष लक्ष्मण पाटिल ने लगवाया था. पाटिल ने इस पोस्टर के जरिए अपनी अपील में कहा है, "महाराष्ट्र की राजनीति अब कीचड़ से भर गई है. राज साहब और उद्धव साहब अब एक साथ आएं. पूरा महाराष्ट्र इंतज़ार कर रहा है. महाराष्ट्र के शिव सैनिकों का करबद्ध अनुरोध."

मनसे की बैठक में भी इसी बैनर पर चर्चा हुई. इतना ही नहीं, ख़बर यह भी है कि कुछ लोगों ने राज ठाकरे के सामने यह प्रस्ताव भी रखा है कि आगामी चुनाव में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को एक साथ आना चाहिए, मनसे और ठाकरे समूह को गठबंधन बनाना चाहिए.

इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने कहा, "हम मनसे कार्यकर्ताओं की भावनाओं से राज ठाकरे को अवगत करा रहे हैं. आख़िरकार, वह निकट भविष्य में पार्टी की दिशा तय करेंगे." (bbc.com)


अन्य पोस्ट